प्रतापगढ़ में करंट की चपेट में आने से एक किसान और बैल की मौत हो गई। हादसे के वक्त किसान अपने ही खेत में मक्का की फसल के पास उगी खरपतवार हटाने में जुटा हुआ था। ग्रामीणों और परिजनों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोताने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घंटाली थाना क्षेत्र के हेडपाड़ा गांव का रहने वाला थावरा निनामा अपने ही खेत में मक्का की फसल से खरपतवार हटाने में जुटा हुआ था। इसी दौरान खेत से गुजर रही बिजली लाइन की चपेट में आने से थावरा और बैल की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई को बंद करवाया। ग्रामीणों और परिजनों का आरोप है कि खेत से गुजर रही बिजली लाइन काफी नीचे थी और वायर भी खुले हुए थे, यह बिजली निगम की लापरवाही है। सूचना पर घंटाली थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे तो लोगों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मोताने की मांग की। हादसे के बाद थावरा के घर में मातम पसरा हुआ है।