c36d7f6e c2a8 4363 b84a f90d0f04f8ba1721550269119 1721551618 kGKPtp

चूरू की रतनगढ़ तहसील के गांव पाबूसर में रविवार को खेत में ट्यूबवैल चालू करते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजन युवक को गंभीर हालत में निजी वाहन से रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर रतनगढ़ थाना से एएसआई हरफूल सिंह अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। जहां दोपहर बाद शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया। एएसआई हरफूलसिंह ने बताया कि रतनगढ़ तहसील के गांव पाबूसर निवासी लालचंद जाट ने रिपोर्ट दी कि वह लोग खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। रविवार को उसका छोटा भाई मनीराम(25) फसलों में पानी देने के लिए ट्यूबवैल को चालू कर रहा था। इस दौरान वह करंट की चपेट में आ गया। करंट का झटका लगने से बेहोश होकर वहीं पर गिर गया। उसे बेहोशी की हालत में रतनगढ़ के गवर्नमेंट जालान अस्पताल लेकर आए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लालचंद की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।

By

Leave a Reply