whatsapp image 2025 04 10 at 10304 pm 1744279200 T3OpRr

जोधपुर डिस्कॉम के लिए काम करने वाली फॉल्ट रेक्टिफिकेशन टीम (एफआरटी) का एक लाइनमैन बुधवार देर रात डिस्कॉम की लापरवाही के चलते करंट से झुलस गया। इलाज दौरान एम्स में मौत हो गई। इससे आहत परिजन और समाज के लोग एम्स मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए। डिस्कॉम अधिकारियों और ठेकेदार से वार्ता में मदद का ठोस आश्वासन मिलने के बाद परिजनों ने धरना खत्म कर दिया। अब बासनी पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपने की कवायद में जुटी है। बासनी पुलिस ने बताया- कुड़ी भगतासनी सेक्टर 8 निवासी ओमप्रकाश सुथार की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसमें सुथार ने बताया-उनका बेटा गणपत सुथार 9 अप्रैल की देर शाम करीब साढ़े सात बजे बासनी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित शर्मा इंडस्ट्रीज के पास गली संख्या 4 में बिजली का काम कर रहा था। इस दौरान उसे करंट लगा। तब उसे एम्स में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान करीब दो घंटे बाद मौत हो गई। फॉल्ट रिपेयर से पहले लिया था शटडाउन सूत्रों के अनुसार- गणपत सुथार कॉल सेंटर से फॉल्ट की सूचना मिलने के बाद टीम के साथ वहां पहुंचा था। फॉल्ट दूर करने से पहले उसने शट डाउन लिया, लेकिन डिस्कॉम के शटडाउन करने वाली टीम की गलती से वह करंट की चपेट में आ गया। इस संबंध में डिस्कॉम अधिकारियों ने जांच का भरोसा दिया है।

By

Leave a Reply