Site icon Raj Daily News

करणी इंडस्ट्रियल एरिया बना कचरे का अड्डा, सर्किल के पास पसरी गंदगी

बीकानेर | बीकानेर के करणी इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक प्रमुख सर्किल के पास वर्षों से जमा हो रही गंदगी अब डंपिंग यार्ड का रूप ले चुकी है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि यहां से गुजरना किसी बदबूदार गंदगी के मैदान से होकर निकलने जैसा लगता है। इस इलाके में प्लास्टिक, कचरा, होटल वर्कशॉप्स से निकलने वाला वेस्ट और सड़े-गले मटेरियल का ढेर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह कचरा मुख्य मार्ग के किनारे है, जिससे स्थानीय नागरिकों और कर्मचारियों को रोजाना दुर्गंध और संक्रमण का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थिति सिविक सेंस की भारी कमी और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती है। जहां एक ओर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षणों में नंबर लाने की कोशिशें होती हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे क्षेत्र नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हैं। स्थानीय लोग और संस्थाएं मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द यहां सफाई अभियान चलाया जाए और डंपिंग रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

Exit mobile version