cc56577a 28e8 41bd 9f74 14cea2af2a65 1743758230706 fI0OH8

अमृतसर में फिल्म निर्माता करण जौहर और अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल ने सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेका। दोनों कलाकार अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ की सफलता के लिए प्रार्थना करने पहुंचे।पंजाबी सिनेमा वर्तमान में बॉलीवुड फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रहा है। इसी कड़ी में जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म ‘अकाल’ के लिए दोनों कलाकार श्री दरबार साहिब पहुंचे। उन्होंने यहां गुरबाणी कीर्तन का श्रवण किया। साथ ही सभी के कल्याण और फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की। मीडिया से बातचीत में गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि दर्शकों ने उनकी पिछली फिल्मों को बहुत प्यार दिया है। उन्हें उम्मीद है कि ‘अकाल’ को भी दर्शक उतना ही प्यार देंगे। गिप्पी ने कहा कि वे फिल्म के प्रमोशन के लिए भगवान का शुक्रिया अदा करने आए हैं। उन्होंने आशा जताई कि पिछली फिल्मों की तरह यह फिल्म भी सफल होगी। धर्म प्रोडक्शन का पहला पंजाबी प्रोजेक्ट, करण जौहर का पोस्ट
करण जौहर ने अकाल का एक टीजर 10 मार्च को इंस्टाग्राम पर जारी किया था और कैप्शन में लिखा था कि, ”मुझे बहुत गर्व है कि धर्मा प्रोडक्शन ने पंजाबी सिनेमा में अपना पहला कदम रखने के लिए दिग्गज और सफल गिप्पी ग्रेवाल के साथ साझेदारी की है। अकाल ना केवल पंजाब की संस्कृति और इतिहास का प्रतिनिधित्व करता है, बल्कि मुझे विश्वास है कि यह पूरे भारत और उससे भी आगे तक गहराई से गूंजेगा। यही वजह है कि हमें अकाल को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी में रिलीज होने वाली पहली पंजाबी फिल्म के रूप में पेश करते हुए और भी गर्व हो रहा है…ताकि सिनेमा का जादू सीमाओं से परे भी जारी रहे।”

By

Leave a Reply