श्रीगंगानगर। एमईएस सिविलियन वर्कर्स एंड एंप्लाइज यूनियन लालगढ़ जाटान के वार्षिक चुनाव श्रीगंगानगर के एचक्यू सीडब्ल्यूई एरिया के कार्यकारी अध्यक्ष सुभाष लखेसर की अध्यक्षता में हुए। बैठक में करण यादव को अध्यक्ष, सुनील शर्मा को सचिव, राम सिंह को उप प्रधान व जयवीर शर्मा को संयुक्त सचिव चुना गया। इसके अलावा अभिषेक भूतना को कार्यालय सचिव, संतराम व सुखदीपसिंह बराड़ को संगठन सचिव, रामप्रताप बिश्नोई को कैशियर व सुभाष खुड़िया को ऑडिटर बनाया गया।

By

Leave a Reply

You missed