करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 36 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है 10वीं के स्टूडेंट कृष का और दूसरा सवाल है विशाल का। सवाल- मैं क्लास 10वीं में हूं। मुझे इंजीनियर बनना है तो मैं आगे क्या कर सकता हूं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- 11वीं, 12वीं का सिलेबस अच्छे से पढ़ें। पहले साल आप ऑनलाइन कोचिंग कर सकते हैं। कोचिंग से स्पीड बेहतर होती है। 12वीं में आप ऑफलाइन जाकर स्टडी करें, इससे एग्जाम में मदद मिलेगी। इंजीनियरिंग कौन सी स्ट्रीम में करनी है, ये पता करने के लिए अपनी रुचि जांचें। अगर आपको आईटी में रुचि है तो आप इससे जुड़े विषय देख सकते हैं। आप कंप्यूटर साइंस, AI जैसे विषय भी देख सकते हैं। सवाल- मैंने एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है। मुझे जल्दी प्राइवेट या सरकारी नौकरी कहां से मिलेगी? जवाब- सीनियर करियर काउंसलर डॉ आशीष श्रीवास्तव बताते हैं- प्राइवेट सेक्टर में कई सारे जॉब ऑप्शन हैं। जैसे इसके साथ ही आप उद्यान विभाग, वरिष्ठ उद्यान अधिकारी, उद्यान निरीक्षक, सहायक मंडी निरीक्षक और बीज विपणन अधिकारी के तौर पर काम कर सकते हैं। अगर आप विश्वविद्यालय में नौकरी करना चाहते हैं, तो कृषि विश्वविद्यालय, अनुसंधान अधिकारी और तकनीकी सहायक कर सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…