करियर क्लैरिटी सीजन 2 के 50वें एपिसोड में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों का जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल बिजनौर एमपी से सुरेश प्रजापति का है और दूसरा सवाल स्टूडेंट अमन कनौजिया का है। सवाल- मेरा बेटा BPT कोर्स देहरादून सुभारती मेडिकल कॉलेज से कर रहा है। वो BPT के साथ कौन सा कोर्स कर सकता है। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- योगा या योगिक साइंस में आप कोर्स कर सकते हैं। इसमें सर्टिफिकेट कोर्स भी होते हैं। डूअल डिग्री ऑप्शन में- इन विषयों में कर सकते हैं। कुछ कोर्स ग्रेजुएशन के बाद होते हैं। इसके साथ ही आप वुमन हेल्थ और स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी में भी जा सकते हैं। सवाल- अभी 2025 में मेरा MSc केमिस्ट्री कंप्लीट हुआ है। कंपटीशन एग्जाम की मैं तैयारी कर रहा हूं। आगे मेरे लिए क्या सोर्स हो सकते हैं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- आप रिसर्च में जा सकते हैं। इसमें आप UGC NET करके प्रोफेसर बन सकते हैं। B.Ed करके आप टीचिंग में जा सकते हैं। अगर हम इंडस्ट्री ऑरिएंटेड कोर्स की बात करें तो आप इन सभी में जा सकते हैं वहीं अगर जॉब ओरिएंटेड कोर्स की बात करें तो इन कोर्सेज के बाद आपको इनसे जुड़ी कंपनियां में काम करने का मौका मिलेगा जैसे- इसके साथ ही आप चाहें तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…