Site icon Raj Daily News

करियर क्लैरिटी:JEE के अलावा इंजीनियरिंग में हैं कई ऑप्शन; बजट कॉलेज के लिए दें ये एंट्रेंस एग्‍जाम

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 11 में आपका स्वागत है। आज हम दो सवालों के जवाब दे रहे हैं। पहला सवाल है राजस्थान से हर्षित गुप्ता का और दूसरा सवाल है सीतामढ़ी बिहार से आदित्य राज का। सवाल- मैं डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग करना चाहता हूं। मेरे पास डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद क्या-क्या ऑप्शन रहेंगे। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- सबसे पहले तो आप हीटिंग, वेंटिलेशन, एयर कंडीशनिंग में इंजीनियरिंग कर सकते हैं। इसके अलावा ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग में भी कई सारे ऑप्शन हैं। आप प्रोडक्शन इंजीनियरिंग भी कर सकते हैं, इसमें आपके पास प्रोडक्शन प्रोसेस पर फोकस किया जाता है। इसमें इन ऑप्शंस के अलावा मेंटेनेंस इंजीनयिरिंग भी कर सकते हैं। इसमें क्वालिटी कंट्रोल भी कर सकते हैं। यदि आप खुद को अपग्रेड करना चाहते हैं तो बीटेक भी कर सकते हैं। सवाल- मुझे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना है। इसके लिए मुझे कौन-कौन से एग्जाम देने चाहिए और एग्जाम के बाद कॉलेज कैसे सिलेक्ट करें। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर लोकमान बताते हैं- आप इंजीनियरिंग के लिए सबसे पहले JEE Mains, jeemain.nta.nic.in दे सकते हैं। इससे आपको इन इंस्टीट्यूट में एडमिशन मिलेगा इसके साथ ही आप बिहार कंबाइंड एंट्रेस कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन भी दे सकते हैं। JEE एडवांस्ड दे सकते हैं और आप चाहें तो वेस्ट बंगाल का एंट्रेस भी दे सकते हैं। एग्जाम के अकॉर्डिंग आप लिस्ट कटऑफ के अनुसार चुन सकते हैं कि आपको कौन सा कॉलेज एडमिशन दे सकता है। पूरे जवाब के लिए ऊपर फोटो पर क्लिक करके वीडियो देखें। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

Exit mobile version