career clarity ep 24 1749816135 1KQQLt

करियर क्लैरिटी सीजन 2 के एपिसोड 24 में आपका स्वागत है। इस पूरे हफ्ते हम पेरेंट्स के सवालों के जवाब दे रहे हैं। आज हमारे पास दो पेरेंट्स के सवाल हैं। सवाल- मेरी बेटी वेस्ट एकेडमी सीनियर सेकेंडरी में पढ़ रही है। वो अभी 12वीं में है और साइंस साइड से पढ़ रही है। प्लीज सजेस करें MBBS के लिए खुद से स्टडी करें या कोचिंग इंस्टीट्यूट की मदद लें। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर श्वेता खन्ना भंद्राल बताती हैं- आपकी बेटी अभी 12वीं में हैं तो आप दोनों ही तरह से MBBS की तैयारी कर सकते हैं। ये आपको तय करना है कि आप घर पर ही तैयारी करना चाहते हैं या आप कोचिंग करना चाहते हैं। आपको अगर आपको लगता है कि स्ट्रक्चर्ड तैयारी करनी है तो आप कोचिंग जॉइन करवा सकते हैं, वहीं अगर आपको लगता है कि आप घर में ही पढ़ सकते हैं तो वो भी कर सकते हैं। लेकिन ख्याल रखें कि आप मॉक टेस्ट जरूर दें और 11वीं, 12वीं के सिलेबस का पूरा रिवीजन करें। सवाल-GUJCET में 4820 रैंक आई है। निरमा, धीरुभाई अंबानी, PDPO कॉलेज पसंद आ रहे हैं। कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक के अंदर कोई अच्छी ब्रांच हो तो बताएं। जवाब- सीनियर करियर काउंसलर रत्ना पंथ बताती हैं- आप कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक में ब्रांच तलाश रहे हैं तो GIT गांधीनगर एक अच्छा ऑप्शन है। इसके साथ ही आप नवर्चना यूनिवर्सिटी, वडोदरा और LJ यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद में भी बिटिया को एडमिशन दिला सकते हैं। वहीं इसके अलावा सरकारी कॉलेज की अगर बात करें तो इनमें एडमिशन ले सकते हैं। करिकुलम और फैकल्टी चेक करें और आगे बढ़ें। सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें सरकारी नौकरियों की खबर के लिए यहां क्लिक करें…

Leave a Reply