केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने VISION पोर्टल लॉन्च किया। ईडन गार्डन्स में दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर होगा एक स्टैंड। वहीं, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ‘पर्थ’ में शुरू हुआ। कुछ प्रमुख करेंट अफेयर्स की जानकारी, जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण हैं… इंटरनेशनल (INTERNATIONAL) 1. इजराइली PM नेतन्याहू के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी : इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने 21 नवंबर को अरेस्ट वारंट जारी किया है। नेतन्याहू के खिलाफ गाजा में युद्ध अपराध (वॉर क्राइम) का आरोप है। इस मामले में इजराइल के पूर्व रक्षा मंत्री योव गैलेंट और हमास के पूर्व कमांडर मोहम्मद दाइफ के खिलाफ भी वारंट जारी हुआ है। 2. अर्मेनिया अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन का 104वां पूर्ण सदस्य बना : अर्मेनिया 21 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन यानी ISA का 104वां पूर्ण सदस्य बनने की घोषणा की। यह गठबंधन सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए स्थापित किया गया था। बिजनेस (BUSINESS) 3. केन्या ने अडाणी के साथ बिजली-एयरपोर्ट डील रद्द की : केन्या सरकार ने 21 नवंबर को अडाणी ग्रुप के साथ किए सभी डील रद्द करने की घोषणा की। इनमें बिजली ट्रांसमिशन और एयरपोर्ट विस्तार जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स शामिल थे। दोनों डील 21,422 करोड़ रुपए की थीं। लॉन्च एंड इवेंट (LAUNCH EVENT) 4. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने VISION पोर्टल लॉन्च किया : साइंस एंड टेक्नोलॉजी मिनिस्टर डॉ. जितेन्द्र सिंह ने 21 नवंबर को नई दिल्ली में विकसित भारत इनीशिएटिव फॉर स्टूडेंट इनोवेशन एंड आउटरीच नेटवर्क यानी VISION पोर्टल लॉन्च किया। इस पहल का उद्देश्य वंचित बच्चों में शिक्षा, कौशल विकास और नवाचार को बढ़ावा देना है। स्टेट इन न्यूज (STATE IN NEWS) 5. बिहार में खेलों इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स का आयोजन होगा : बिहार में अगले साल अप्रैल 2025 में खेलों इंडिया यूथ गेम्स और पैरा गेम्स का आयोजन होगा। दोनों खेलों के बीच 10-15 दिनों का गैप भी होगा। यह आयोजन बिहार के खिलाड़ियों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच प्रदान करेगा। स्पोर्ट (SPORT) 6. ईडन गार्डन्स में दिग्गज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर होगा एक स्टैंड : कोलकाता के प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में पूर्व दिग्गज भारतीय महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के नाम पर एक स्टैंड का नाम रखा जाएगा। 21 नवंबर को बंगाल क्रिकेट संघ (CAB) ने इसकी घोषणा की। CAB ने ब्लॉक B गैलरी का नाम बदलने का फैसला किया। 7. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के ‘पर्थ’ में शुरू हुआ : बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का पहला टेस्ट क्रिकेट मैच आज यानी 22 नवंबर को शुरू हुआ। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया और मैच की पहली पारी में भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई है। वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपने 7 विकेट 59 रन पर ही गिरा दिए। आज का इतिहास (TODAY’S HISTORY) 22 नवंबर का इतिहास : 1939 में आज ही के दिन ‘समाजवादी पार्टी’ के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का जन्म हुआ था। वे भारत के रक्षा मंत्री भी रह चुके हैं। इससे पहले एक शिक्षक थे फिर शिक्षण कार्य छोड़कर इन्होंने राजनीति में कदम रखा। मुलायम सिंह 1967 में पहली बार विधान सभा के सदस्य चुने गये और मंत्री बने। साल 1992 में एक राजनीतिक पार्टी समाजवादी पार्टी की स्थापना की। वे तीन बार क्रमशः 5 दिसम्बर 1989 से 24 जनवरी 1991 तक, 5 दिसम्बर 1993 से 3 जून 1996 तक और 29 अगस्त 2003 से 11 मई 2007 तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे। पिछला करेंट अफेयर्स भी पढ़ें… 1. करेंट अफेयर्स 21 नवंबर : असम के करीमगंज का नाम ‘श्रीभूमि’ हुआ; अडाणी पर न्यूयॉर्क में धोखाधड़ी का आरोप; भारत-गुयाना के बीच 10 अहम समझौते भारत ने महिला एशियन हॉकी चैंपियनशिप 2024 का फाइनल जीता। पंजाबी रैपर शुभ UN के ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बने। वहीं, ICC ऑलराउंडर रैंकिंग में हार्दिक नंबर-1 पर पहुंचे। पढ़ें पूरी खबर… 2. करेंट अफेयर्स 20 नवंबर : राफेल नडाल ने टेनिस से संन्यास लिया; 55वां फिल्म फेस्टिवल गोवा में शुरू, गुयाना-बारबाडोस PM मोदी को सर्वोच्च सम्मान देंगे दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट ‘स्टारशिप’ का छठा टेस्ट हुआ। दिल्ली यूनिवर्सिटी की पूर्व छात्रा हरिनी अमरसूर्या बनीं श्रीलंका की प्रधानमंत्री। वहीं, यूक्रेन से जंग शुरू होने के बाद रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहली बार भारत आएंगे। पढ़ें पूरी खबर…