करौली जिले में रविवार रात से जारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। टोडाभीम में सर्वाधिक 116 मिमी बारिश दर्ज की गई। करौली जिला मुख्यालय में 52 मिमी और पांचना बांध पर 55 मिमी वर्षा हुई। बारिश के कारण शहर के कई निचले इलाकों में एक से डेढ़ फीट तक पानी भर गया है। रामद्वारा, राधेश्याम मैरिज गार्डन, दीवान का बाग, वीर हनुमान क्षेत्र और बल भारती स्कूल के सामने जलभराव की स्थिति बनी हुई है। दीवान का बाग और वीर हनुमान क्षेत्र में कई घरों में पानी घुस गया है। जलभराव से स्कूली बच्चों और मदन मोहन जी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालकों की गाड़ियां पानी में बंद हो रही हैं। लोगों को वैकल्पिक मार्गों का सहारा लेना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन की उदासीनता के कारण क्षेत्र की जलनिकासी की समस्या लंबे समय से नहीं सुलझ पा रही है। इधर पांचना बांध का जलस्तर भी बढ़कर 257.65 मीटर तक पहुंच गया है, जो रविवार सुबह 257.10 मीटर था। जल संसाधन विभाग के अधिकारी बांध के जलस्तर पर लगातार नजर रख रहे हैं। करौली और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से हुआ जलभराव…

Leave a Reply