9b7cf9a0 033d 4fc3 be2d ee8693dea05a1748513113916 1748517684 IQOPdv

करौली नगर परिषद ने पंचायत समिति सभागार में विशेष पट्टा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान 100 से अधिक लोगों को आवासीय पट्टे दिए गए। कार्यक्रम में विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, नगर परिषद सभापति डॉ. राजरानी शर्मा और एसडीएम एवं कार्यवाहक आयुक्त प्रेमराज मीना मौजूद रहे। विधायक दर्शन सिंह गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस शासन में ढाई साल तक लोगों को पट्टों के लिए परेशान होना पड़ा। भाजपा की सभापति डॉ. राजरानी शर्मा के कार्यकाल में पट्टे तेजी से बन रहे हैं। लोगों को फोन कर बुलाया जा रहा है और सम्मान के साथ पट्टे दिए जा रहे हैं। सभापति डॉ. राजरानी शर्मा ने बताया कि कार्यवाहक आयुक्त प्रेमराज मीना और टीम के सहयोग से कम समय में सैकड़ों लंबित पट्टों का निस्तारण किया गया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहरवासियों की समस्याओं का जल्द समाधान करेगी। एसडीएम प्रेमराज मीना ने बताया कि पट्टा वितरण के अलावा शहर के तीन दरवाजों की मरम्मत की जा रही है। नालियों की सफाई और बारिश के मौसम की तैयारियां भी चल रही हैं।

Leave a Reply

You missed