करौली जिला मुख्यालय में सीवरेज व्यवस्था की बदहाली से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। शहर के प्रमुख मार्गों पर सीवरेज लाइनें चौक पड़ी हैं और कई जगह चैंबरों के ढक्कन टूटे हुए हैं, जिससे गंभीर दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। राजकीय कन्या कॉलेज मार्ग की स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक है, जहां चौक सीवर लाइन और टूटे ढक्कनों के कारण गंदा पानी सड़कों पर फैला रहता है। इसी तरह की समस्या रामदयाल की चक्की के पीछे और मंडरायल रोड पर भी देखी जा रही है। स्थानीय निवासी प्रीति गोयंका और प्रमेश कुमार गुप्ता के अनुसार, इस समस्या से छात्राओं और राहगीरों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों ने कई बार प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जनता में प्रशासन की इस उदासीनता को लेकर गहरा रोष व्याप्त है। सीवरेज की यह दयनीय स्थिति न केवल स्वच्छता के लिए खतरा है, बल्कि आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न कर रही है। लोगों को मजबूरन गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है, जो उनके स्वास्थ्य के लिए भी जोखिम बन सकता है।