करौली में लगातार हो रही बारिश से जिले के कई प्रमुख बांधों का जलस्तर बढ़ गया है। पांचना बांध से इस मानसून में तीसरी बार पानी छोड़ा जा रहा है। जल संसाधन विभाग बांध के दो गेट खोलकर 900 क्यूसेक पानी की निकासी कर रहा है। मंडरायल क्षेत्र के नींदर बांध पर 2 इंच और मामचारी बांध पर 4 इंच की चादर चल रही है। पांचना बांध का जलस्तर 258 मीटर तक पहुंच गया है। इसका अधिकतम गेज 258.62 मीटर है। रविवार शाम को बांध के एक गेट से पानी छोड़ना शुरू किया गया। बाद में गेट नंबर 3 और 4 को खोलकर डेढ़ फीट की ऊंचाई से 4000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। सोमवार सुबह इसे घटाकर 900 क्यूसेक कर दिया गया। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता सुशील कुमार गुप्ता के अनुसार अब बारिश थमने से जलस्तर स्थिर है। सहायक अभियंता भवानी सिंह ने बताया कि सभी बांधों की लगातार निगरानी की जा रही है। विभाग ने लोगों से बांधों पर भीड़ न करने और सुरक्षा निर्देशों का पालन करने की अपील की है। पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा बारिश कालीसिल बांध पर 75 मिमी दर्ज की गई। करौली में 71 मिमी, नादौती में 70 मिमी, सपोटरा में 64 मिमी, हिंडौन में 47 मिमी, जगर बांध पर 46 मिमी, टोडाभीम में 35 मिमी, श्रीमहावीरजी में 33 मिमी और मंडरायल में 23 मिमी बारिश हुई।