करौली मुख्यालय सहित क्षेत्र में मानसून पूरी तरह से मेहरबान है। झमाझम बारिश से जिले में अब तक मानसून सत्र की कुल औसत का 65 प्रतिशत बारिश हो चुकी है। सोमवार सुबह से जिला मुख्यालय सहित क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश का दौर चल रहा है। बारिश के दौरान मौसम सुहावना हो जाता है और धूप खिलते ही उमस भरी गर्मी सताने लगती है। सुबह 6 से शुरू हुआ रुक-रुक कर बारिश का दौर दोपहर बाद तक जारी रहा। जिले में मानसून सत्र में औसत बारिश 593 एमएम है। जबकि करौली जिला मुख्यालय पर ही 15 जुलाई तक 368 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है। पांचना बांध की कुल भराव क्षमता 258.62 मी के मुकाबले 255.15 मी पानी भर चुका है। जिले में सर्वाधिक बारिश अब तक महावीर जी में कुल औसत बारिश 437 एमएम से अधिक हो चुकी है। जिले में अब तक हुई अच्छी मानसूनी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं। हालांकि जिले में कई स्थानों पर शहर में पानी भरने से वाहन चालकों और राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कुछ जगहों पर खेतों में भी पानी भरने से किसानों को चिंता सताने लगी है।
करौली में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी:कई जगह पानी भरने से राहगीर हुए परेशान, किसानों ने जताई खुशी
