f30600d7 a0c5 4fe3 8251 438711ef0eeb1749218619181 1749219780

करौली जिले में आगामी त्योहार ईद-उल-जुहा और निर्जला एकादशी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गईं। करौली, हिंडौन, टोडाभीम और नादौती सहित विभिन्न थानों में यह बैठकें हुईं। करौली शहर चौकी में डीएसपी अनुज शुभम और थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें सीएलजी सदस्य, पुलिस मित्र और सुरक्षा सखी शामिल हुए। त्योहारों को आपसी प्रेम और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई। बैठक में थाना क्षेत्रों में अपराधों की रोकथाम पर चर्चा हुई। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया। डीएसपी अनुज शुभम ने साइबर क्राइम, बाल अपराध और नशाखोरी के मामलों के समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिए। थानाधिकारी अध्यात्म गौतम ने छोटे-मोटे विवादों के समाधान में सीएलजी सदस्यों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने ‘गुड सिमेरिटन स्कीम’ की जानकारी भी दी। बैठक में एएसआई ब्रजराज शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल कमल राम और सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply