6ca24993 c730 4f7e bd6f 1a198d7294141742030636481 1742035002 9VIADf

करौली नगर परिषद क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत और पेचवर्क में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कर रहा है। एक ही सड़क पर कुछ गड्ढों को भरा गया है, जबकि कुछ को खाली छोड़ दिया गया है। सड़कों पर बिखरी गिट्टियों के कारण दुपहिया वाहन सवार फिसलकर चोटिल हो रहे हैं। इस समस्या से न सिर्फ पैदल चलने वाले परेशान हैं, बल्कि दुपहिया और चार पहिया वाहन ड्राइवरों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तांबे की स्टोरी के निवासी राजीव और देवेंद्र ने बताया कि चोर खिड़किया से नई सब्जी मंडी तक जाने वाले मार्ग और बड़ी हटरिया समेत कई स्थानों पर पेचवर्क में लापरवाही दिख रही है। नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना ने मामले की जानकारी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने जल्द ही जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

By

Leave a Reply

You missed