करौली में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर नीलाभ सक्सेना और सहकारिता उपभोक्ता एवं होलसेल भंडार के अध्यक्ष गोपाल लाल मीणा मौजूद रहे। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के 174 नवनियुक्तों को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें चिकित्सा विभाग के 52, आयुर्वेद विभाग के 12, विद्युत विभाग के 12, डीओआईटी के 7, शिक्षा विभाग के 8 और अन्य विभागों के 79 नवनियुक्त शामिल थे। राजस्थान राज्य सहकारी क्रय-विक्रय लिमिटेड, स्वायत्त शासन विभाग और सवाईमाधोपुर केंद्रीय सहकारी बैंक से भी नियुक्तियां की गईं। जयपुर के दादिया गांव में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करौली के टाउन हॉल में किया गया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं। 24 गोदामों का लोकार्पण किया गया। दुग्ध उत्पादक समितियों को 2,346 माइक्रो एटीएम दिए गए। 64 मिलेट्स आउटलेट्स का शुभारंभ किया गया। गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1,400 लाभार्थियों को 12 करोड़ रुपए बांटे गए। पुलिस विभाग को 100 नए वाहन दिए गए। साथ ही 8,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।