Site icon Raj Daily News

करौली में 24 घंटे में 29.8 एमएम बारिश:पांचना बांध का जलस्तर पहुंचा 258.05 मीटर, दो गेट से 6000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा

करौली जिले में लगातार बारिश के कारण पांचना बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बांध का वर्तमान जलस्तर 258.05 मीटर है। यह अधिकतम स्तर 258.62 मीटर से मात्र 0.57 मीटर कम है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जल संसाधन विभाग ने बांध के गेट नंबर 3 और 4 खोल दिए हैं। इनसे करीब 6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। विभाग के अधिकारी लगातार जलस्तर की निगरानी कर रहे हैं। पिछले 24 घंटों में पांचना बांध क्षेत्र में 41 एमएम बारिश हुई है। पानी की तेज निकासी से हिंडौन-गंगापुर मार्ग पर स्थित कटकड़ गांव की पुलिया पर तेज बहाव है। इससे वाहन ड्राइवरों और राहगीरों को आवागमन में परेशानी हो रही है। जिले के अन्य क्षेत्रों में भी भारी बारिश दर्ज की गई है। श्रीमहावीरजी में 88 एमएम, मंडरायल में 76 एमएम और करौली में 19 एमएम बारिश हुई है। जिले में पिछले 24 घंटे में औसत बारिश 29.8 एमएम रिकॉर्ड की गई है। जल संसाधन विभाग ने आसपास के क्षेत्रों में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।

Exit mobile version