tttt1714190667 1721210064 6rZHPV

चर्चित टेलीविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभा चुके गुरुचरण सिंह कुछ समय पहले अपनी गुमशुदगी के कारण चर्चा में थे। पिछले दिनों वो अचानक अपने दिल्ली स्थित घर से गायब हो गए थे जिसके बाद पिता ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।पुलिस ने काफी छानबीन की लेकिन 25 दिन बाद गुरुचरण खुद घर वापस लौट आए। वापसी के बाद गुरुचरण को काम की तलाश है। इसका खुलासा उन्होंने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में किया था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी सिलसिले में उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी से मुलाकात की। उन्हें असित मोदी के मुंबई ऑफिस में देखा गया जिसके बाद गुरुचरण के तारक मेहता शो में वापसी के कयास तेज हो गए हैं। शो में वापसी को लेकर जब एक न्यूजपोर्टल ने गुरुचरण से बातचीत की तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा- मुझे कुछ नहीं पता, आगे देखते हैं। गुरुचरण फैमिली की तरह हैं: असित कुमार मोदी असित मोदी से जब गुरुचरण के साथ मुलाकात को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा, मेरे लिए गुरुचरण परिवार की तरह हैं। वो लंबे समय से हमारे साथ जुड़े हुए हैं। पर्सनल कारणों से शो छोड़ने के बाद वो जब भी मुंबई आते हैं, मुझसे मिलते हैं। पिछले दिनों उन्होंने जो किया, उसके बाद मैं उनके लिए काफी चिंतित हो गया था और उनका हालचाल जानने के लिए उन्हें मैसेज भी किया था। वो हमारे ऑफिस आए और हमने खूब बातें कीं और मैंने उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कर्ज में डूबे हैं गुरुचरण सिंह गुरुचरण ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में अपनी खराब माली हालत का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था-‘मैं मुंबई आ गया हूं और खूब सारा काम करना चाहता हूं। मैं फिलहाल कई लोन और कर्जे में डूबा हुआ हूं। ये सब काम के जरिए ही संभव हो पाएगा और मैं कड़ी मेहनत को तैयार हूं। मैं जल्द ही शादी करके सेटल होना चाहता हूं। जैसे ही मैं शादी कर लूंगा, मैं अपने पेरेंट्स को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर लूंगा ताकि उनकी देखभाल कर सकूं।’ गुरुचरण ने आगे कहा था, ‘कोरोना महामारी के दौरान से ही मुझे कई सारी चीजों ने प्रभावित किया। मैंने मुंबई छोड़ दिया और 2020 में दिल्ली वापस चला गया क्योंकि पापा की सर्जरी थी। उसके बाद मैंने कई बिजनेस शुरू किए लेकिन वो नहीं चले या तो बिजनेस में काम ठीक से नहीं हो पाया या फिर जिनके साथ पार्टनरशिप की वो लोग गायब हो गए। मेरा एक प्रॉपर्टी इश्यू भी सालों से चल रहा है जिसमें काफी पैसा खर्च हो चुका है इसलिए इन सब वजह से मेरी आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है।’ 2020 में छोड़ दिया था शो गुरुचरण सिंह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की शुरुआत से लेकर 2013 तक इसका हिस्सा बने रहे। फिर उन्होंने शो छोड़ दिया था हालांकि, तब तक वे इतने पॉपुलर हो चुके थे कि पब्लिक डिमांड पर प्रोड्यूसर्स को उन्हें शो में वापस लाना पड़ा। कमबैक करने के बाद उन्होंने 6 साल तक यह शो किया। इसके बाद 2020 में लॉकडाउन के वक्त पिता का ध्यान रखने के लिए गुरुचरण ने शो छोड़ दिया था। एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद से गुरुचरण दिल्ली में अपने मां-बाप के साथ ही रहते हैं।

By

Leave a Reply