अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ(एकीकृत) के जिलाध्यक्ष विक्रम सिंह सायांवत के नेतृत्व मे प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर, बांसवाड़ा, को कोष एवं वित्त मंत्री राजस्थान सरकार, दिया कुमारी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन पत्र मे उपकोष कार्यालय गढ़ी, बांसवाड़ा मे पदस्थापित कनिष्ठ लेखाकार की गैरजिम्मेदार एवं तानाशाही पूर्ण कार्यशैली के संबंध में शिकायत करते हुए संबंधित कार्मिक पर कार्यवाही करने का आग्रह किया गया। जिला महामंत्री लालसिंह चौहान ने बताया कि उपकोष कार्यालय गढ़ी, बांसवाड़ा मे कार्यरत कनिष्ठ लेखाकार रजनीश शर्मा द्वारा ब्लॉक के विद्यालयों के अतिरिक्त अन्य विभागों के कार्यालयों के द्वारा प्रेषित विभिन्न प्रकार के बिलों पर अनावश्यक आक्षेप लगाकर भुगतान प्रक्रिया को निरंतर विलंबित किया जाता है। संगठन की जानकारी के मुताबिक बिलों पर लगाए गए आक्षेपों के संबंध में विद्यालय/कार्यालयों के कार्मिकों/अधिकारीयों द्वारा संपर्क किया जाता है तो संबंधित कनिष्ठ लेखाकार द्वारा अमर्यादित एवं अभद्रता पूर्ण व्यवहार किया जाता है। संबंधित कनिष्ठ लेखाकार द्वारा आदतन निरंतर आक्षेप लगाए जाने से ब्लॉक गढ़ी उपकोष कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी विभागों के कार्य अनावश्यक बाधित एवं विलंबित हो रहे हैं। साथ ही कनिष्ठ लेखाकार के तानाशाही पूर्ण कार्यव्यवहार से गढ़ी ब्लॉक के शिक्षक, कार्मिक एवं अधिकारी वर्ग परेशान एवं प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं। उक्त संबंध में महासंघ के अनेक घटक दलों द्वारा भी उक्त लेखाकार की अव्यावहारिक एवं तानाशाही पूर्ण कार्यशैली को लेकर शिकायत करते हुए महासंघ को संज्ञान में लेकर प्रभावित कार्मिकों एवं अधिकारियों को राहत प्रदान करवाने का निवेदन किया गया है। महासंघ ने कोष एवं वित्त मंत्री राजस्थान सरकार से आग्रह किया है कि उपकोष कार्यालय गढ़ी के कनिष्ठ लेखाकार द्वारा अनावश्यक एवं अवैधानिक आक्षेप लगाकर भुगतान प्रक्रिया को बाधित/विलंबित करने के विषय मे दिशा निर्देश प्रदान करने एवं आवश्यक कार्यवाही कर प्रभावित कार्मिकों/अधिकारियों को राहत प्रदान करावें अन्यथा की स्थिति में महासंघ को धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस अवसर पर महासंघ के प्रमुख घटक संगठन राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ से जिला मंत्री केशव पंचोली,जिला महासमिति सदस्य लोकेंद्र गुर्जर, गढ़ी ब्लॉक मंत्री चिंतन जोशी एवं अन्य घटक संगठनों के जिला पदाधिकारीगण मौजूद रहे।