जोधपुर के कलमवीरों के साथ केंद्रीय मंत्री हों या राज्य सरकार के मंत्री विधायक, होली पर फाग गाते झूमते नजर आए। मौका था जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित स्नेहमिलन समारोह का। इसमें जमकर धमाल मचाया पत्रकारों के साथ जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों और शहर के प्रबुद्धजनों ने। कार्यक्रम रातानाडा पांच बत्ती स्थित होटल चंद्रा इन में गुरुवार को आयोजित हुआ। वहीं, इससे एक दिन पहले मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों की सेवा कर होली मनाई गई। जोधपुर प्रेस क्लब की ओर से आयोजित स्नेहमिलन समारोह में कई नामचीन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक होरी गीतों की प्रस्तुतियां दी, तो जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों व अन्य अतिथियों ने चंग की थाप पर होली का आनंद लिया। इनमें केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, केबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल ने मीडियाकर्मियों के साथ फाग गायन के साथ नृत्य का आनंद भी लिया। समारोह में पाली सांसद पीपी चौधरी, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व राज्यमंत्री डॉ. महेन्द्र राठौड़, जेडीए के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्रसिंह सोलंकी, महापौर (उत्तर) कुंती परिहार, महापौर (दक्षिण) वनिता सेठ, लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, पूर्व विधायक मनीषा पंवार, पूर्व जस्टिस जीके व्यास, अतिरिक्त महाधिवक्ता नाथूसिंह राठौड़, भाजपा देहात जिलाध्यक्ष त्रिभुवनसिंह भाटी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभासिंह, जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल, आरएएस नवनीत कुमार, एएसपी चक्रवर्तीसिंह, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. बी एस जोधा, एमडीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित, उम्मेद अस्पताल अधीक्षक डॉ. मोहन मकवाना, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक विश्नोई, लघु उद्योग भारती के महावीर चौपड़ा, उद्यमी सुरेश बिश्नोई, नगर निगम दक्षिण के नेता प्रतिपक्ष गणपत सिंह चौहान, अधिवक्ता हस्तीमल सारस्वत, डॉ. नगेन्द्र शर्मा, भाजपा नेता भोपालसिंह बड़ला, शशि प्रकाश प्रजापत, जसवंतसिंह इंदा सहित शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी शिरकत की। लोक कलाकार और बॉलीवुड सिंगर भी पहुंचे कलमवीरों की होली के इस कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर अभि दत्त, संगीतकार दीपक जोशी बटुकड़ी, श्लील गैर गायक केशव थानवी, नारायण कृष्ण व्यास, अंतरराष्ट्रीय नृत्यांगना प्रेरणा राठी, अनुपमा वकील, प्रसिद्ध कालबेलिया डांसर सुआ देवी, गायिका नीलम सिंह, भावना डागा, गीता मेवाड़ा सहित नामचीन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दीं। जोधपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अजय अस्थाना, वरिष्ठ उपााध्यक्ष शरद शर्मा, सचिव शिवप्रकाश पुरोहित, कोषाध्यक्ष डॉ मधु बैनर्जी, कार्यकारिणी सदस्य रमेश सारस्वत, लक्ष्मीकांत पुरोहित छेनू, श्रेयांस भंसाली, जितेन्द्र डूडी, भवानीसिंह गहलोत और मुकुल परिहार सहित सभी पत्रकारोें ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई। संचालन प्रमोद सिंघल ने किया। आस्था वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के बीच बीएसएफ बैंड की आकर्षक प्रस्तुति उधर, मारवाड़ प्रेस क्लब की ओर से बुधवार को खेमे का कुआं स्थित आस्था वृद्धाश्रम में बुजुर्गों के साथ होली मनाई गई। इस कार्यक्रम का आगाज कलेक्टर गौरव गोयल तथा पूर्व जस्टिस जी.के. व्यास ने आश्रम प्रभारी राजेंद्र सिंह परिहार के साथ पूजा-अर्चना के साथ किया। इसके बाद बीएसएफ के जवानों के जाज बैंड से जुड़े 7 जवानों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर हर किसी का मन मोह लिया। वहीं राजस्थानी लोक कलाकार कालूराम प्रजापति और गायिका दिव्या कुमावत के साथ जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने होरी गायन से माहौल जमा दिया। यहां जादूगर गोपाल और बाल जादूगर योगिता ने कमाल के जादू दिखाए। इस अवसर पर महावीर सिंह, मगराज कच्छवाहा, पंकज तिवारी, कमल भावनानी, पार्षद अनिल गट्टानी, आशुतोष सरकार, गुरमेल सिंह, संदीप घोष, अमित कुमार, प्रताप देवनाथ, राजेंद्र कुमार और केसाराम का सम्मान किया गया। समारोह में इंटरनेशनल ब्राहमण फेडरेशन के अध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत, समाजसेवी विमला गट्टानी, शोभा परिहार, अभिनव परिहार, बिंदु टाक, अजय त्रिवेदी, पंडित एसके जोशी, पंडित हेमंत बोहरा, पार्षद अनिल गट्टानी, समाजसेवी तेज कंवर ने भी शिरकत की। आयोजन में मारवाड़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजीव गौड़, सचिव इम्तियाज अहमद, उपाध्यक्ष सुनील दत्त, कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर व्यास, संयुक्त सचिव गिरीश दाधीच, मनोज गिरी, संगठन सचिव विक्रम दत्त, कार्यकारिणी सदस्य ललित परिहार, माधव सिंह ललित सिंह, मनीष दाधीच व जितेंद्र दवे, आरएस थापा, मोहित हेड़ा, सुरेश खटनावलिया, सत्येंद्र सिंह सहित अन्य की टीम ने अहम भूमिका निभाई।