जयपुर| जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी को सांख्यिकी के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सम्मानित किया। राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय सांख्यिकी दिवस समारोह में डॉ. सोनी को प्रो. पी.सी. महालनोबिस पुरस्कार प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री ने उनके नवाचारों और योजनाओं की मॉनिटरिंग में सांख्यिकीय विश्लेषण की प्रभावी भूमिका की सराहना की। डॉ. सोनी ने यह सम्मान टीम जिला प्रशासन जयपुर को समर्पित करते हुए कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयासों का परिणाम है। उनके नेतृत्व में कई अभिनव पहलें की गई हैं, जो प्रदेशभर में मिसाल बनी हैं। डॉ. सोनी की अगुवाई में राजस्थान में पहली बार जयपुर जिले ने सतत विकास लक्ष्य आधारित जिला स्तरीय सूचकांक 2024 जारी किया। इसका उद्देश्य पंचायत समितियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना और समग्र विकास सुनिश्चित करना है। जन्म, मृत्यु और विवाह पंजीकरण के नियमों को सरल भाषा में प्रस्तुत करते हुए एक समर्पित मार्गदर्शिका प्रकाशित की गई, जिससे ई-मित्र संचालकों और पंजीकरण अधिकारियों को बड़ा लाभ मिलेगा। एक जिला एक खेल कार्यक्रम के तहत कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए सभी ब्लॉकों में सिंथेटिक मेट मैदान और राजस्व गांवों में खेल मैदान तैयार किए गए। वहीं एक जिला एक उत्पाद के तहत आँवला और एक जिला एक वनस्पति के तहत लसोड़ा को बढ़ावा देने के लिए वृक्षारोपण की व्यापक योजना तैयार की गई है। जन आधार योजना के तहत हेल्प डेस्क से जल्द समाधान डॉ. सोनी के निर्देशन में जन आधार योजना से जुड़ी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है, जिससे आमजन को राहत मिली है। जिले द्वारा राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं की पुस्तिका प्रकाशित की गई है, जिससे विभागवार योजनाओं की मॉनिटरिंग करना आसान हो गया है।