बाड़मेर जिला कलक्टर टीना डाबी ने मंगलवार रात में सनाऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल में आमजन की जन समस्याएं सुनी l इस दौरान कई समस्याओं का मौके पर समाधान कर परिवादियों को राहत पहुंचाई गई। रात्रि चौपाल में 22 परिवेदनाएं आई। कलेक्टर ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार विकास कार्य करवाए जा रहे है। जिला कलक्टर टीना डाबी ने रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए l ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बिजली, पानी, सड़क एवं राजस्व समेत अन्य विभागों से संबंधित समस्याओं की जानकारी देकर समाधान करवाने का आग्रह किया l सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले जिला कलक्टर डाबी ने संबंधित अधिकारियों को आधारभूत एवं अन्य सुविधाओं तथा जन समस्याओं को लेकर दर्ज करवाए गए परिवादों के निस्तारण के लिए तय समय सीमा में प्रभावी कार्यवाही करने के आदेश दिए। कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जन समस्याओं के समाधान करवाने के लिए सभी विभाग के अधिकारी सजगता से कार्य करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को जन समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने रात्रि चौपाल में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए ग्रामीणों को अधिकाधिक संख्या में लाभ लेने एवं अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक बनाने को प्रेरित किया। गर्मी मौसम में पानी की समस्याओं को प्राथमिकता से करें समाधान कलेक्टर ने कहा- आगामी गर्मी के मौसम के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्रों में लाइट एवं पेयजल की समस्याओं को प्राथमिकता से समाधान किया जाए। ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र की अन्य समस्याओं का भी संबंधित विभागों के अधिकारी समाधान करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की ओर से आमजन के लिए कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।आमजन लाभ उठाए। इस अवसर पर चौहटन उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान, तहसीलदार रमेश कुमार, अधिशाषी अभियंता राम लाल जैन, उप निदेशक सुरेंद्र प्रताप सिंह, डीएसपी जीवन लाल समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे l