सवाई माधोपुर के नवनियुक्त जिला कलेक्टर कानाराम ने कहा कि प्रदेश, देश और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर नया मुकाम दिलवाने का अपना लक्ष्य बताया। कलेक्टर ने कहा कि उनका उद्देश्य जिले में सार्थक प्रयास कर सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। जिससे जिले में चहुंमुखी विकास हो सके। कार्यभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से हुए रूबरू दरअसल, नवनियुक्त जिला कलेक्टर कानाराम ने आज जिला कलेक्टर सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें उन्होंने पत्रकारों से जिले के बारे में फीडबैक लिया। इस दौरान पत्रकारों ने जिले की बड़ी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर साकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। कलेक्टर ने अपनी प्राथमिकताओं को बताते हुए कहा कि रणथम्भौर के बाघों की वजह से सवाई माधोपुर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। रणथंभौर के कारण प्रदेश का नाम भी अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। इस पहचान को बनाए रखते हुए इसे आगे बढ़ाने का काम उनकी प्राथमिकता रहेगी। कलेक्टर ने कहा कि उनकी ओर से जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसी कड़ी में अब पत्रकारों से से फीडबैक लिये है। आगामी समय में जिले के प्रबुद्ध नागरिकों के साथ बैठक कर फीडबैक लिये जाएंगे। जिससे जिले के विकास के बेहतर काम किया जा सकेगा।