1002849088 1742475870 P8lwbC

जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी अधिकारी लोगों की समस्याओं का समय पर समाधान करें। कलेक्टर ने गुरुवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई की। जिसमें जिलेभर से लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर आए। जनसुनवाई में लोगों ने अतिक्रमण हटाने समेत अन्य समस्याओं के निराकरण करने की मांग की। इस पर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए। टोंक शहर के रईस मियां, अकरम, बनवारी सेन, शैलेंद्र जैन, पारमल एवं रहमान दिया निवासी कैलाश मीणा, उपखंड निवाई के राहोली निवासी रामसिंह, ग्राम पराना के भंवरलाल ने पट्टे जारी करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। इसी तरह टोंक शहर के हाउसिंग बोर्ड के जगदीश ने अतिक्रमण हटाने, सआदत उल्ला ने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने, जाटापाड़ा के अशोक बैरवा ने सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर नगर परिषद के कार्मिकों पर कार्रवाई करने, टोंक शहर के बहीर निवासी वाहिद ने नालियों की सफाई कराने, हीरा चौक निवासी लादूराम ने जनाधार से नाम हटाने, नगरफोर्ट के महेंद्र जैन, लादू धाकड़ भोजपुरा के रमेश जाट एवं अलीगढ़ के शंकर वर्मा ने जीपीएफ की राशि दिलाने, गांधी पार्क टोंक निवासी ममता ने छात्रवृत्ति दिलाने, मालपुरा के सोडा निवासी भवानीराम ने पानी की निकासी कराने, मुकेश, राजेंद्र कुमार ने पेंशन दिलाने की गुहार लगाई। शुक्लपुरा गांव के सत्यनारायण शर्मा ने स्कूल से अतिक्रमण हटाने, धुंवा कलां के कालू भील ने मार्कशीट में शुद्धिकरण करवाने, ग्राम चिरोंज के चौथमल बैरवा ने पानी की समस्या का समाधान करने, ग्राम लांबाकला के छीतर लाल ने गोशाला आवंटन करने, उपखंड उनियारा के रतनलाल ने बिजली के तारों को घरों से दूर करने, टोंक के अरनिया माल निवासी प्रधान मीणा ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। इसके अलावा मेहंदवास के चिरंजीलाल ने चरागाह से अतिक्रमण हटाने, उपखंड पीपलू के सीसोला निवासी बनवारी ने बंद रास्ते को खुलवाने और कुरेड़ी निवासी सुरेश कुमार ने अतिक्रमण को लेकर अपना प्रार्थना दिया। जनसुनवाई में पीपलू के ग्राम बोरखंडी के बजरंग लाल ने बिजली संबंधी समस्या का समाधान करने, नानेर के नरेश खटीक ने पीएम आवास योजना एवं ग्राम बगड़ी के रामअवतार ने तारबंदी योजना का लाभ दिलाने, दूनी के ग्राम घाड़ निवासी महावीर भाठ ने नल कनेक्शन करने, दूनी के डाटूंदा निवासी श्योजीलाल ने घुमंतू प्रमाण पत्र बनाने, उनियारा के बनेठा निवासी मनिंद्र कुमार ने अतिक्रमण हटाने, टोंक के सिद्धार्थ नगर निवासी शिवराज गुर्जर ने सीवरेज लाइन डालने, मिश्रा कॉलोनी के समस्त निवासियों ने अतिक्रमण हटाने को लेकर गुहार लगाई।

By

Leave a Reply