झालावाड़ के जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने गुरुवार को ग्राम पंचायत भिलवाड़ी में जनसुनवाई की। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्रामीणों ने गंदे पेयजल की समस्या बताई। कलेक्टर ने पीएचईडी विभाग को पाइपलाइन की सफाई और पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल की उपलब्धता में लापरवाही नहीं चलेगी। बारिश में जलभराव की समस्या के समाधान के लिए ग्राम पंचायत को रास्तों पर मिट्टी और ग्रेवल डालने के निर्देश दिए गए। राशन वितरण में अनियमितता की शिकायत पर पात्र लाभार्थियों की सूची की दोबारा जांच के आदेश दिए। खेल मैदान पर अतिक्रमण की समस्या को लेकर राजस्व विभाग को सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में सम्मान निधि से जुड़ी समस्याएं भी सामने आईं। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मकानों के सामने जलभराव और जल निकासी की समस्या पर भी जिला कलेक्टर ने पंचायत को निर्देश दिए कि बरसात से पूर्व सभी जलभराव वाले स्थानों की सफाई कर पानी की निकासी सुनिश्चित की जाए, ताकि बारिश के दौरान ग्रामीणों को परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनसुनवाई के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों और समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से और समयबद्ध रूप से किया जाए। उन्होंने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य ही जमीनी स्तर पर लोगों की समस्याओं को समझना और उनका तुरंत समाधान करना है। इस दौरान उपखंड अधिकारी श्रृद्धा गोमे, तहसीलदार सहित जिला और ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply