सिरोही की जोयला ग्राम पंचायत में बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. अल्पा चौधरी की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला भी मौजूद रहे। चौपाल में करीब 60 ग्रामीण शामिल हुए। ग्रामीणों ने कुल 16 शिकायतें रखीं। ग्रामीणों ने नालियों की मरम्मत, बिजली के तार और पोल को दुरुस्त करने, पेचका का सीमांकन और चारदीवारी की मरम्मत शामिल थे। कलेक्टर ने सभी समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं का तुरंत निपटारा करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में डॉ. कौशल औहरी ने प्रधानमंत्री योजना और आयुष्मान योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन योजनाओं से 10 लाख रुपए तक का लाभ मिल सकता है। अधिकारियों ने ग्रामीणों के सभी सवालों का विस्तार से जवाब दिया। चौपाल में उपखंड अधिकारी शिवगंज नीरज मिश्र, तहसीलदार शिवगंज श्याम सिंह चारण, ग्राम पंचायत जोयला की सरपंच गुड़िया देवी और पंचायत समिति शिवगंज के सहायक ग्राम विकास अधिकारी मोहन लाल भी उपस्थित रहे।