Site icon Raj Daily News

कलेक्टर ने सभी विभागों के साथ की मंडे मीटिंग:संपर्क पोर्टल पर पेंडिंग मामलों का समाधान का दिया आदेश, वृक्षारोपण कार्यक्रम पर भी चर्चा

whatsapp image 2024 07 22 at 161322 1721645943 uqgrYM

जोधपुर कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने अधिकारियों से संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की नियमित समीक्षा करते हुए कार्यों को गति दें। विभागों की ई-फाइलिंग की प्रगति, संपर्क पोर्टल पर विभिन्न विभागों के लंबित प्रकरणों, विभिन्न आयोगों में लंबित प्रकरण, कोर्ट केसेज सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। कलेक्टर अग्रवाल ने कहा- सभी विभाग आपसी समन्वय से अंतर्विभागीय मुद्दों को निपटाएं। उन्होंने कहा कि विभाग में आपसी समन्वय से प्रकरणों का निस्तारण करें। जिन प्रकरणों में एक से अधिक विभाग शामिल हैं, उन्हें इन साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से हल किया जाए। इस दौरान विभागवार विभिन्न प्रकरणों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान कलेक्टर की ओर से गठित जिला पोषण अभिसरण योजना समिति की बैठक भी आयोजित हुई और सभी संबंधित अधिकारियों को केंद्रों पर जाकर प्रभावी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने वाणिज्यिक कर विभाग, परिवहन विभाग, आबकारी विभाग, पंजीयन विभाग, खनिज विभाग के बकाया वसूली के प्रकरणों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। ”हरियालो-राजस्थान” -एक पेड़ मां के नाम बैठक में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत आगामी 7 अगस्त को जिले में मिशन “हरियालो-राजस्थान” को साकार करने के लिए विभिन्न स्तरों पर सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने की विस्तार से चर्चा की गई । कलेक्टर ने सभी विभाग के अधिकारियों से आपसी समन्वय कर सघन पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह ने बताया कि “हरियालो राजस्थान” के तहत ज़िला स्तर, ब्लॉक स्तर, नगर पालिका स्तर, ग्राम पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । इस दौरान विभागवार वृक्षारोपण कार्यों की संख्यात्मक विवरण पर भी चर्चा की गई । बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिंह, नगर निगम उत्तर आयुक्त अतुल प्रकाश, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम श्रीमती दीप्ति शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय रतन लाल योगी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर प्रथम प्रहलाद सहाय नागा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीमा कविया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्वेता कोचर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर तृतीय डॉ. सुनीता पंकज सहित अन्य उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version