Site icon Raj Daily News

कलेक्टर से बोले ग्रामीण – स्कूल की जमीन कब्जा ली:तहसीलदार के प्रति गुस्सा जाहिर करते हुए बुजुर्ग ने कहा – उसे पीटना पड़ेगा

dmjansunwai19 6 253 1750342039 HlpRQQ

अलवर कलेक्टर की जनसुनवाई में गुरुवार को काफी लोग परिवेदना लेकर आए। उनमें से एक बुजुर्ग ने तहसीलदार कोलेकर कह दिया कि वो सुनता नहीं है। उसे पीटना पड़ सकता है। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि स्कूल की सरकारी जमीन कब्जा ली। शिकायत के बावजूद अफसर टरकाते हैं। इसके अलावा भी अतिक्रमण, पेयजल की समस्या सबसे अधिक आई। जिनको लेकर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत समाधान करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा शिकायतें छात्रवृत्ति और अतिक्रमण से जुड़ी रहीं। मालाखेड़ा निवासी एक युवक ने बताया कि वह पिछले दो वर्षों से छात्रवृत्ति के लिए संबंधित विभागों और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। वहीं, मसारी गांव से आए दो व्यक्तियों ने गांव की सरकारी टंकी और विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने जबरन करोड़ों रुपए की सार्वजनिक संपत्ति को कब्जा लिया। कुछ नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। शिकायत के बावजूद अधिकारी सुन नहीं रहे। इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण ने अपने गांव में हो रहे अतिक्रमण की शिकायत करते हुए कहा कि पूर्व में कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। जनसुनवाई के दौरान जिला कलेक्टर अर्तिका शुक्ला ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक प्रकरण की जांच कर नियमानुसार शीघ्र समाधान सुनिश्चित करें।

Exit mobile version