1001250648 1752806834 ndwwbd

सवाई माधोपुर की ग्राम पंचायत मैनपुरा में गुरुवार शाम को रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। यहां जिला कलेक्टर कानाराम की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल का आयोजन किया। जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी और ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान चौपाल में ग्रामीणों ने विभिन्न स्थानीय मुद्दों को उठाया। जिनमें अतिक्रमण, जलभराव, वेटरनरी अस्पताल का नहीं होना, आम रास्तों की मरम्मत, नहर निर्माण और आबादी विस्तार प्रमुख रहे। यहां जिला कलेक्टर ने समस्याएं सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही कार्रवाई के निर्देश दिए। इन समस्याओं का हुआ समाधान ग्रामीण भरत लाल मीणा ने दौसा रोड पर अतिक्रमण और नालियों पर अवैध निर्माण के कारण हो रही जलभराव की समस्या उठाई। इस पर कलेक्टर ने ग्राम पंचायत व सरपंच विजयपाल मीणा को तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। वहीं अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तहसीलदार के निर्देशन में करवाने के आदेश दिए। कलेक्टर ने गांव में वेटरनरी अस्पताल नहीं होने के कारण टीकाकरण अभियान में हो रही परेशानी पर संयुक्त निदेशक पशुपालन राजीव गर्ग को शीघ्र टीकाकरण शुरू कराने के निर्देश दिए गए। रामस्वरूप मीणा ने खेतों तक जाने वाले रास्ते की ग्रेवलिंग और स्कूल रोड पर जलभराव की समस्या उठाई गई। इस पर विकास अधिकारी जयप्रकाश मीणा को जल निकासी के लिए नाली निर्माण सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। नामांतरण और अन्य मुद्दों पर समाधान का दिया आश्वासन ग्रामीणों ने नामांतरण, कीचड़युक्त रास्ते और अतिक्रमण जैसे कई स्थानीय मुद्दे भी सामने रखे गए, जिन पर जिला कलेक्टर ने संबंधित विभागों को शीघ्र एवं स्थाई समाधान के निर्देश दिए।समापन के अवसर पर कलेक्टर काना राम ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार करें ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें। यह अधिकारी रहे मौजूद चौपाल में CEO गौरव बुडानिया, SP ममता गुप्ता, एसडीएम अनूप सिंह, CMHO डॉ. अनिल कुमार जैमिनी, बिजली निगम के SE बी.एल. मीणा, पीडब्ल्यूडी के SE हरिसिंह मीणा, विकास अधिकारी जयप्रकाश मीणा, तहसीलदार नीरू सिंह, सरपंच विजयपाल मीणा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply