Site icon Raj Daily News

कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं जाने दिया तो रोड पर बैठे:तालाब के ओवरफ्लो होने पर पानी की निकासी को लेकर आए थे, रोका तो धरना दिया

1001586251 1720697989

तालाब के ओवरफ्लो होने पर पानी की निकासी सुचारू करने की मांग को लेकर गुरुवार को हमीरपुर गांव के लोग क्लेक्ट्रेट के बाहर पहुंचे। वे अंदर जाने लगे तो पुलिस ने इन्हें रोक लिया और गेट बंद कर दिया। इससे गुस्साए लोग गेट के बाहर ही घंटा घर रोड पर धरने पर बैठ गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में पुलिस ADM के पास गई और पूरा मामला बताया। ADM ने अंदर आने देने की बात कही। फिर पुलिस ने पास के छोटे गेट से कुछ लोगों को अंदर आकर ज्ञापन देने की बात कही। करीब दस मिनट में लोग रोड पर धरने से उठ गए और एक-एक करके छोटे गेट से कलेक्ट्रेट परिसर में घुसे। इनमें से कुछ लोग ADM से मिले और बताया कि तालाब के पानी की निकासी की जमीन को राजस्व विभाग से मिलीभगत कर खातेदारी लगवा ली और तालाब के ओवरफ्लो पानी की निकासी बंद कर उसे गांव की ओर कर दी है। इससे बरसों से निकल रहा ओवरफ्लो पानी अब हमीरपुर गांव के बीच में से निकल रहा है। इससे गांव में जल भराव के हालात बन गए हैं। कई मकानों और सरकारी दफ्तरों में पानी भरा है। कच्चे घरों को नुकसान हुआ है। तालाब के पानी की निकासी नहीं होने से आने वाले दिनों में भारी नुकसान की संभावना है। इस पर ADM सुरेश चौधरी ने उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है।

Exit mobile version