Site icon Raj Daily News

कलेक्ट्रेट में पंच गौरव प्रोग्राम की समीक्षा बैठक हुई:कलेक्टर की मौजूदगी में कई प्रस्तावों पर हुई चर्चा, बजट के लिए सरकार को भेजेंगे प्रस्ताव

2e157554 13f4 45a0 879a a455c5ed36f2 1751464109 rL2jJO

राज्य सरकार कार्यक्रम पंच गौरव के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। बैठक में संबंधित विभागों से तैयार प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में मांडलगढ़ दुर्ग से संबंधित कार्य योजना पर चर्चा की गई जिसमें योजना अंतर्गत किले पर स्थित सरोवर, द्वार के जीर्णोद्धार संबंधी कार्यों पर विचार हुआ। बास्केटबॉल को बढ़ावा देने पर जोर जिले में बास्केटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए प्राप्त प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। वन विभाग से अर्जुन प्रजाति, उद्यान विभाग से संतरा एवं उद्योग विभाग से टेक्सटाइल उत्पाद संबंधी प्राप्त प्रस्ताव की चर्चा की गई। समीक्षा के बाद बजट के लिए राज्य सरकार को भिजवाएंगे जिला कलेक्टर ने बताया कि प्राप्त प्रस्ताव पर समीक्षा कर बजट के लिए राज्य सरकार को भिजवाए जाएंगे। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद पंच गौरव उत्पाद से संबंधित विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। ये रहे मौजूद बैठक में मांडलगढ़ उपखंड अधिकारी मनमोहन शर्मा, जिला आयोजना अधिकारी श्रीमती सोनल राज, जीएम डीआईसी केके मीना सहित पंच गौरव से संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version