अजमेर में कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी करने वाले आरोपी को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे चोरी की गई बाइक के बारे में पूछताछ की जा रही है। सिविल लाइन थाने के एएसआई चांद सिंह ने बताया- 22 जून 2025 को पीड़ित शंकर माली की ओर से थाने पर मुकदमा दर्ज करवाया गया। उसे कलेक्ट्रेट परिसर से बाइक चोरी होने की शिकायत दी थी। मामले में मुकदमा दर्ज कर थाना प्रभारी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। ASI चांद सिंह ने बताया- टीम की ओर से कलेक्ट्रेट में लगे सीसीटीवी चेक किए गए। सीसीटीवी में संदिग्ध युवक को चिह्नित किया गया। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए मारवाड़ जंक्शन निवासी हितेश (26) पुत्र जगदीश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। जिससे बाइक बरामदगी के साथ ही अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया की आरोपी नशे का शौक पूरा करने के लिए वारदातों को अंजाम देता है। आरोपी ने कलेक्ट्रेट से भी लॉक तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था।