whatsapp image 2024 07 31 at 72753 pm 1722475149 9r3H1L

मांगलियावास में आगामी 4 अगस्त को प्रतिवर्ष भरने वाले कल्पवृक्ष के धार्मिक मेले में कानून व्यवस्था के मध्यनजर पीसांगन तहसीलदार रामकिशोर जांगिड़ को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वे भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी तथा अन्य कार्मिकों के साथ मेले के दौरान उपस्थित रहकर मेला मजिस्ट्रेट के उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे। मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भारी आवक को देखते हुए पीसांगन उप जिला मजिस्ट्रेट द्वारा अजमेर एसपी को पत्र लिखकर मांगलियावास थाना अधिकारी को पर्याप्त पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाने, पीसांगन विकास अधिकारी से ग्राम पंचायत को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करवाने, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी से मेले में आवश्यकता अनुसार चिकित्सा कार्मिकों को ड्यूटी लगाई जाने के लिए पत्र लिखकर पाबंद किया गया है। आदेशों की पालना में पीसांगन सीएमएचओ घनश्याम मोयल ने मेले के दौरान तेज गर्मी के चलते आदेश जारी कर मांगलियावास चिकित्सा प्रभारी डॉ भागचंद कुमावत के नेतृत्व में सात सदस्य चिकित्सा टीम का गठन कर चार शिफ्ट में उनकी नियुक्ति की गई है। जो दो दिन मेले में अपनी चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाएंगे। चिकित्सा टीम में डॉ भागचंद कुमावत, प्रसाविका सविता सोनी, फार्मासिस्ट विपुल सांखला, केसरपुरा प्रसाविका अनीता, अर्जुनपुरा जागीर सीएचओ सुनीता रेगर, मेल नर्स जोगिंदर सिंह, जेठाना मेल नर्स सतपाल सिंह को नियुक्त किया गया है।

By

Leave a Reply