Site icon Raj Daily News

कल से वैलेंटाइन वीक होगा शुरू:बाजार में 5 हजार तरह के उपहार, 100 से ज्यादा दुकानों पर कारोबार करोड़ो तक पहुंचने का अनुमान

अजमेर शहर में वेलेंटाइन का बाजार उपहारों की बिक्री के लिए सजकर तैयार है। 7 से 14 फरवरी तक वैलेंटाइन वीक मनाया जाता है। एक दूसरे को चाहने वाले, नवविवाहित और विवाहित आपस में उपहार देकर इस वीक को सेलीब्रेट करते हैं। अकेले शहर की छोटी-बड़ी 100 से अधिक गिफ्ट शॉप्स पर करीब 3 से 4 करोड़ के उपहारों की बिक्री होती है। इस बार पहले दिन यानी रोज-डे से लेकर प्रपोज डे, चॉकलेट-डे, टेडी-डे, प्रॉमिस डे, हग-डे, किस-डे और आखिरी दिन वैलेंनटाइन-डे के लिए 5000 से ज्यादा तरह के उपहारों की रेंज बाजार में है। दुकानदार बताते हैं कि इस बार करीब 35 तरह के रोज, 50 से 200 रुपए की रेंज में उपलब्ध हैं। इनमें प्यार के इजहार का संदेश है। बाजार में गुलाब के के फूलों का बंच भी उपलब्ध है। वहीं प्रपोज डे के लिए स्पेशल कपल्स और टेडी कपल्स के साथ मैसेज वाली कार्ड बिक्री के लिए हैं। सांस लेता है ब्रीदिंग टेडी, किसिंग टेडी समेत गिफ्ट मिल रहे बाजार में टेडी-डे के लिए 50 रुपए की कीचैन से लेकर 10000 रुपए तक कीमत के 8 फीट तक के टेडी उपलब्ध हैं। सांस लेने वाले ब्रीदिंग टेडी और किस करने वाले किसिंग टेडी भी बेचे जा रहे हैं। वहीं प्रोमिस डे के लिए कार्ड और मैसेज बोटल 50 रुपए से 2500 रुपए तक उपलब्ध है। वहीं हग डे और किस डे के लिए कपल्स टेडी, हगिंग टेडी, किसिंग कपल सहित अन्य गिफ्ट 150 रुपए से 2000 रुपए तक की रेंज में उपलब्ध हैं। वैलेंटाइन-डे के लिए 8 दिनों का कॉम्बो गिफ्ट महेंद्र सिंह बताते हैं कि वैलेंटाइन-डे के लिए 1000 रुपए से 20000 व इससे अधिक की रेंज में वैलेंनटाइन-डे कोंबो गिफ्ट है। कई लोगों ने इसे एडवांस बुक करवाया है। इसमें पूरे सप्ताह के लिए तरह-तरह के उपहार हैं। वहीं बड़े और छोटे हार्ट भी उपलब्ध हैं। कस्टमाइज हार्ट जिनमें नाम, फोटो और मैसेज इंग्रेव है, 500 से 3000 रुपए की रेंज में उपलब्ध हैं। इसी तरह रोटेटिंग कपल्स, हार्ट नाइट लैंप, प्याज के संदेश वाले कॉफी मग्स आदि भी बाजार में उपलब्ध हैं।

Exit mobile version