whatsapp image 2025 02 06 at 82616 pm 1738853894 pwAIUq

पंजाब नेशनल बैंक होम लोन एक्सपो 2025 का आयोजन 7 और 8 फरवरी को राजस्थान के कई शहरों में किया जा रहा है। जयपुर में यह एक्सपो राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, झालाना में आयोजित होगा। इस दो दिवसीय एक्सपो का उद्घाटन डिप्टी चीफ मिनिस्टर प्रेमचंद बैरवा करेंगे। PNB के जोनल मैनेजर राजेश भौमिक ने बताया- दो दिवसीय एक्सपो में जयपुर के 22 प्रमुख बिल्डर्स अपने प्रोजेक्ट्स के साथ शामिल हो रहे हैं। PM सोलर घर योजना के तहत लाभ दिलाने के लिए दो सोलर वेंडर भी अपने स्टॉल लगाएंगे। डिविजनल हेड धर्मेंद्र कुमार ने बताया- एक्सपो में होम लोन से जुड़े एक्सपर्ट मौजूद रहेंगे, जिससे कि लोगों को आसानी से लोन मिल सके और घर खरीदने का सपना पूरा हो सके। डिजिटेक लोन की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

By

Leave a Reply