जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले को लेकर बहरोड़ में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। शहर के पुराना बस स्टैंड पर गुरुवार को सर्व हिंदू समाज और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक हुकुमचंद यादव और विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सोनू तिवारी ने इस आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म निर्दोष लोगों की हत्या की अनुमति नहीं देता है। नेताओं ने कहा कि यह विकृत मानसिकता वाले लोगों का कृत्य है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। इस दुखद घटना का हिंदुस्तान मुंहतोड़ जवाब देगा। ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विशाल गोयल, मनोज यादव, ओम यादव, सुमित यादव, प्रकाश, नवीन भाटिया, भीम भारद्वाज, प्रेम प्रकाश, सतीश गुप्ता, योगेश, नवीन शर्मा, संजय मीर, मनोज मिश्रा, ओम प्रकाश, देवेंद्र यादव और सत्यवीर यादव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
