1000693927 1742201818

सवाई माधोपुर में मीणा समाज की ओर से शादियों में फिजूलखर्ची रोकने, दहेज मुक्त शादी के लिए लगातार पंचायतें कर मुहिम चलाई जा रही है। इसी कड़ी में इन पंचायतों के रुझान सामने आने लगे हैं।
यहां बौंली उपखंड के हनुमतपुरा गांव के एक युवक ने समाज के लिए नजीर पेश की है‌। केंद्र सरकार के राजस्व मंत्रालय में अंकित मीणा कस्टम और GST इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने समाज के पंच पटेलों के सामने दहेज नहीं लेकर एक रूपए में शादी करने का संकल्प लिया हैं। सादगी के साथ की सगाई की रस्म
हनुमतपुरा गांव के शंकर लाल ने बताया कि 16 मार्च को चौथ का बरवाड़ा तहसील के रूपनगर की सोनू के साथ अंकित ने सगाई की है। सगाई की सारी रस्में सादगी के साथ निभाई गई। जहां सगाई में सैकड़ों लोग जाते हैं, वहीं अंकित की सगाई में केवल 5 लोग पहुंचे और सभी रस्में अदा की। पिता ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी के पद पर कार्यरत
अंकित मीणा के पिता रामकरण मीणा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी बौंली के पद पर कार्यरत हैं। जबकि उनके भाई अमित मीणा आईआईटी रूड़की के सिविल इंजीनियर हैं और सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने इस साल यूपीएससी आईएएस मेंस का एग्जाम दिया है। अंकित के 1क भाई और 2 बहनें हैं।
अंकित की बड़ी बहन प्रियंका पूर्व में ICICI बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत थी। प्रियंका ने शादी के बाद परिवार के लिए नौकरी छोड़ दी। वहीं उनकी छोटी बहन डॉ. अंकिता मीणा व उनके पति डॉ. रामजीलाल उनियारा में डाक्टर है। अंकित की शादी 12 मई को होनी है। अंकित व उनके परिवार ने दहेज मुक्त शादी का निर्णय लेकर समाज के लिए एक नजीर पेश की है।

By

Leave a Reply