whatsappvideo2025 06 25at15419pm1 ezgifcom resize 1750842564

धौलपुर-करौली से कांग्रेस सांसद भजनलाल जाटव ने कहा- हमारी पार्टी में कुछ गद्दार पैदा हो गए थे। विधानसभा चुनाव-2023 में उन गद्दारों से पार्टी हारी, भजनलाल जाटव नहीं हारा। कुछ गद्दार थे, जिन्होंने आपकी पीठ में छुरा घोंपा। आपके साथ रह रहे हैं। जयकारे आपके बोल रहे हैं। काम आपसे करवा रहे हैं और वोट बीजेपी को दे रहे हैं। भजनलाल जाटव ने यह बात 23 जून को वैर (भरतपुर) में कांग्रेस की ओर से संविधान बचाओ रैली में कही। भजनलाल ने कांग्रेस के टिकट पर वैर-भुसावर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। इसमें वह भाजपा के बहादुर कोली से हारे थे। सांसद ने विधानसभा चुनाव-2023 में वैर-भुसावर से RLP प्रत्याशी रहे सुनील जाटव पर भी भड़ास निकाली। कांग्रेस सांसद बोले- एक गद्दार ने BJP से 50 लाख लिए
भजनलाल जाटव ने सुनील जाटव पर निशाना साधते हुए कहा- एक गद्दार आपके यहां पैदा हो गया। कांग्रेस की सरकार में उन्होंने (सुनील जाटव) खूब काम कराए। ट्रांसफर कराए और भागकर बीजेपी के विधायक (बहादुर कोली) से 50 लाख रुपए ले लिए। चुनाव प्रचार में उन्होंने हेलिकॉप्टर उतारा। नई गाड़ी ली। हनुमान बेनीवाल को प्रचार के लिए बुलाया, रैली की। यह सब बिना पैसे के हो गया क्या? उसके पास कहां से गाड़ी के पैसे आ गए? रैली करने के पैसे आ गए? किसने ये पैसे दिए, मुझे सब पता है। जो आदमी चाय नहीं पिला सकता, उसने खूब कार्यालय चलाया, शराब पिलाई। बीजेपी ने ये पैसे दिए। पार्टी में एक भी गद्दार की एंट्री नहीं होगी
कांग्रेस सांसद ने कहा- आपसे कहना चाहता हूं कि पार्टी में एक भी गद्दार की एंट्री नहीं होगी। जाओ न अपनी पार्टी आरएलपी को मजबूत बनाओ। बेशर्म लोग हैं, बिना बुलाए आ रहे हैं। पार्टी के साथ हमेशा गद्दारी की। उन्होंने RLP नेता विकेश वाल्मीकि पर भी तंज कसा और कहा कि विकेश ने निर्दलीय लड़ा। हमने पार्टी से चेयरमैन लड़ाया, फिर भी निर्दलीय लड़ा और गद्दारी की। ऐसे लोगों के लिए दरवाजे बंद हैं। उन्होंने कहा- मैं जहां जाता हूं, वहीं पर लोग मुझसे कहते हैं कि हमसे गलती हो गई, जो उनको (आरएलपी) वोट दिया। सुनील जाटव बोले- आरोप सरासर गलत
इस मामले में जब सुनील जाटव से बात की तो उन्होंने कहा- जो व्यक्ति मेरे बारे में कह रहा है, वह खुद अपनी पार्टी का गद्दार है। 2020 में वैर नगर पालिका के चुनाव में भजनलाल जाटव ने बीजेपी के व्यक्ति विष्णु महावार को चेयरमैन बनवाया। उन्होंने मुझ पर जो आरोप लगाया है, वह गलत है। मैं खुद अपने दम पर चुनाव लड़ता हूं। भजनलाल को सबक सिखाने के लिए ही मैं 2023 के विधानसभा चुनाव में वैर-भुसावर से मैदान में उतरा था।

Leave a Reply