पिंडवाड़ा के कांटल गांव के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांग रखी है। ग्रामीणों की मांग है कि कांटल को ग्राम पंचायत मुख्यालय बनाया जाए। ग्रामीण दलपत सिंह के अनुसार, प्रस्तावित ग्राम पंचायत कांटल में रानेला फली, फुटेला और गडीया को शामिल किया जाए। इससे आदिवासी बहुल क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ आसानी से मिल सकेगा। नजदीकी दूरी होने से आसपास की फलियों के ग्रामीणों को भी योजनाओं का लाभ शीघ्र मिलेगा। वर्तमान में प्रस्तावित ग्राम पंचायत कांटल में ऐसाउ दानवा और नवा अरट को जोड़ा गया है। कांटल के ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। साथ ही ऐसाउ दानवा और नवा अरट के ग्रामीण भी कांटल पंचायत में जुड़ने का विरोध कर रहे हैं। ग्रामीण नारायण प्रजापति ने चेतावनी दी कि अगर कांटल को मुख्यालय नहीं बनाया गया तो वे घोर विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में सभी ग्रामीण आने वाले चुनावों का बहिष्कार करेंगे। इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में दलपत सिंह, नारायणलाल प्रजापति, डूंगाराम देवासी, रघुवीर सिंह सिसोदिया और हडमत सिंह पंवार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।