अलवर| भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) की अलवर शाखा के द्विवार्षिक सम्मेलन में रविवार को हुए चुनाव में कांति जैन अध्यक्ष व राजेश महिवाल महासचिव चुने गए। चुनाव एटक के सचिव तेजपाल सैनी एवं पर्यवेक्षक एवं इप्टा के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश शर्मा की अध्यक्षता में हुए। कार्यकारिणी में संदीप शर्मा उपाध्यक्ष, मोहन गुप्ता कोषाध्यक्ष, मंजू चौहान सह-सचिव, प्रदीप माथुर ललित कला एवं साहित्य सचिव, मनोज जैन शृंगार कक्ष प्रभारी, उदय सिंह प्रचार सचिव पद पर सर्व सम्मति से चुने गए। इससे पहले इप्टा की अब तक महासचिव रही डॉ. सर्वेश जैन ने विगत एक वर्ष के कार्यकाल का ब्यौरा प्रस्तुत किया। कोषाध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष महेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र शर्मा, अनिल नागर एवं नारायण मुटरेजा चुने गए।

By

Leave a Reply