Site icon Raj Daily News

कांवड़िए को बाइक ने टक्कर मारी:कांवड़ हुई खंडित, अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे किया जाम, गाड़ियों की लगी लाइन

अलवर-भिवाड़ी मेगा हाईवे पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल कांवड़ ले जा रहे शिव भक्त को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कांवड़ खंडित होकर सड़क पर गिर पड़ी। इससे गुस्साए सैकड़ों कांवड़ियों ने हाईवे जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर लंबा जाम लग गया। घटना गुरुवार दोपहर करीब 4 बजे, भिवाड़ी कस्बे के बणवीरपुर के पास की है। हाईवे जाम की सूचना मिलने पर खुशखेड़ा थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद यादव और तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया। गाड़ी बुक कर शिव भक्तों को हरिद्वार भेजा गया खुशखेड़ा थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद यादव ने बताया- हमें जानकारी मिली थी एक शिव भक्त अमित मीणा को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। घायल शिव भक्त अमित मीणा सवाईमाधोपुर के रहने वाले हैं। वो हरिद्वार से अपने टोली के करीब 50 साथियों के पैदल कांवड़ लेकर आ रहे थे। घायल शिव भक्त को पहले ही टपूकड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा है। अमित मीणा के करीब 50 से ज्यादा साथियों ने इस घटना से नाराज होकर करीब एक घंटे तक मेगा हाईवे जाम कर दिया था। इस पर डीएसपी शिवराज सिंह ने विरोध कर रहे शिवभक्तों से बातचीत की। शिव भक्तों ने हाइवे खोल दिया है। टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से फरार हो गया था। उसको तलाश किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से खंडित कांवड़ को एक निजी वाहन से हरिद्वार भेजा गया है ताकि शिव भक्त दोबारा गंगाजल लेकर आ पाएं। इस घटना से जुड़ी तस्वीरें देखिए- फिलहाल, मामले की गंभीरता को देखते हुए 25-30 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए हाईवे पर पुख्ता इंतजाम किए गए। खुशखेड़ा थाना प्रभारी हनुमान प्रसाद यादव ने बताया कि स्थिति अब शांतिपूर्ण है और हाईवे पर यातायात सामान्य हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार बाइक सवार की तलाश जारी है।

Exit mobile version