1jaipurcity pg16 0 35d7d7c7 14b5 471d a36a c6ed5bd797de large QV4f1X

राजस्थान ने लखनऊ में जीता जूनियर नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक राजस्थान की गर्ल्स हैंडबॉल टीम ने लखनऊ में सम्पन्न 47वीं जूनियर नेशनल गर्ल्स हैंडबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता। इस प्रतियोगिता में राजस्थान और महाराष्ट्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही। 26 से 30 मार्च तक खेली गई प्रतियोगिता में चैम्पियन मेजबान यूपी और हिमाचल दूसरे स्थान पर रही। राजस्थान की टीम में 11 खिलाड़ी जयपुर की थीं। 3 RSSC एकेडमी की है। राजस्थान राज्य हैंडबॉल संघ के सचिव यश प्रताप सिंह ने बताया कि राजस्थान ने लीग मैचों में उड़ीसा को 25-05 व जम्मू कश्मीर को 21-05 से हराया। प्री-क्वार्टर फाइनल में गुजरात को 21-17 को और क्वार्टर फाइनल में दिल्ली को 25-17 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में हिमाचल प्रदेश ने राजस्थान को 20-16 से हराया। राजस्थान टीम : आरती (कप्तान), कशिश शर्मा, तनु शर्मा (जयपुर हैंडबॉल एकेडमी), नौरती मेवड़ा, टीना, पूजा जाट, ममता, मुस्कान, चेतना शर्मा, सीमा मीणा, माया (जयपुर), निकिता गोदारा (हनुमानगढ़ हैंडबॉल एकेडमी), राज कंवर (चूरू), ज्योति (श्रीगंगानगर), कृष्णा कलाल (बांसवाड़ा), कुसुम (करौली), जुवेरिया (टोंक), महिमा (सीकर)। कोच: प्रियदीप सिंह खंगारोत, मैनेजर: सुश्री पूजा।

By

Leave a Reply