Site icon Raj Daily News

कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की उपलब्धि:तीन छात्राओं को एनएसएस में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार

36367c2d 1b42 43a0 b50b 3f98d5510288 1745242710372 AjFDjH

जयपुर के कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राजस्थान सरकार ने महाविद्यालय की तीन स्वयंसेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना में उत्कृष्ट योगदान के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। कल्पना विश्वकर्मा, तनिषा सैदावत और वर्णिता अग्रवाल को यह सम्मान 16 अप्रैल 2025 को प्रदान किया जाएगा। तीनों छात्राओं ने लगातार तीन वर्षों तक एनएसएस में उल्लेखनीय कार्य किया है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल के अनुसार, इन स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न सामाजिक क्षेत्रों में सराहनीय योगदान दिया है। साथ ही राष्ट्रीय स्तर के कई शिविरों में राजस्थान का प्रतिनिधित्व भी किया है। यह पुरस्कार महाविद्यालय की एनएसएस इकाइयों के उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है।

Exit mobile version