Site icon Raj Daily News

काम सीख रहे युवक ने मालिक के घर की चोरी:1.72 लाख रुपए और जेवरात चुराए, चोरी के पैसों से खरीदा 55 हजार का मोबाइल

हनुमानगढ़ के संगरिया में एक कपड़े की दुकान पर काम सीखने वाले युवक ने अपने ही मालिक के घर से जेवरात और नकदी चुरा ली। आरोपी राहुल ने यह वारदात अपनी कॉलोनी के दोस्तों के साथ मिलकर की। दुकान मालिक दीपम सिंगला ने पुलिस को बताया कि उनकी अग्रसेन मार्केट में वंडर कुर्ती स्टोर है। उनका घर दुकान के पीछे है। वह भूतल पर रहते हैं और माता-पिता ऊपरी कमरे में सोते हैं। ऊपर रखी अलमारी में 1 लाख 72 हजार रुपए नकद, सोने के दो कड़े, दो अंगूठी, एक सैट और बालियां रखी थीं। 27 जून की रात करीब 8 बजे जब दीपम ने बीमार पिता के इलाज के लिए अलमारी खोली, तो सारा सामान गायब था। जांच में पता चला कि दुकान में काम सीखने वाले राहुल ने लघुशंका के बहाने घर में घुसकर चोरी की। राहुल ने चोरी के पैसों से बालाजी मोबाइल्स से 55 हजार रुपए का फोन खरीदा। पूछताछ में राहुल ने चोरी स्वीकार कर ली। वह सरस्वती कॉलोनी का रहने वाला है और मंगलाराम का बेटा है। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर राहुल के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने चोरी के आरोप में राहुल के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कॉन्स्टेबल कैलाश चन्द के सुपुर्द की है।

Exit mobile version