Site icon Raj Daily News

कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत:हादसे में दूसरा युवक घायल, रतनगढ़ से गांव जा रहे थे दोनों

5f53ef9f 037e 4f71 a947 8d82bbec97581752478447950 1752480484 eIiRjt

चूरू जिले के रतनगढ़ में एनएच 11 पर बीएड कॉलेज के पास सोमवार को इको कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। टिडियासर गांव निवासी प्रदीप सिंह (28) अपने दोस्त दुर्गपाल सिंह के साथ रतनगढ़ आया था। वापस जाते समय उसकी बाइक को इको कार ने टक्कर मार दी। हादसे में कार भी पलट गई। घायल दुर्गपाल सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया। कार ड्राइवर दिलीप सिंह भी हादसे में घायल हो गया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक के पिता चिमन सिंह की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रदीप सिंह का शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। प्रदीप खेतीबाड़ी का काम करता था।

Exit mobile version