Site icon Raj Daily News

कार की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों ने नेत्रदान किए

20 1721411007669aa5bf66dc6 63ea40c3966e40e4a2d67f7f7b189111

जोधपुर| डांगियावास रोड पर कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। परिजनों ने उसके नेत्रदान करवाए है। पुलिस के मुताबिक मृतक के भाई प्रधानाराम ने रिपोर्ट में बताया कि जालेली चंपावता गांव में ढाकों की ढाणी निवासी जालाराम (34) पुत्र अमराराम चौधरी में कोचिंग सेंटर संचालक थे। वो काम खत्म करके रात साढ़े नौ बजे बाइक पर गांव के लिए रवाना हुए। तभी बीच रास्ते में कार चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। उन्हें एमडीएम ले गए, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान के संयोजक राजेंद्र जैन ने बताया कि अस्पताल में उपस्थित उनके भाई रमेश व अन्य परिजन-मित्रों को आई बैंक द्वारा नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। सहमति मिलने पर पुखराज अग्रवाल के साथ तकनीकी कर्मचारी आनंद व मैना ने दोनों नेत्रों के कॉर्निया प्राप्त किए।

Exit mobile version