कोटा जिले के डिंगसी गांव में स्थित सरकारी स्कूल में कार पार्क करते समय दो स्कूली छात्राएं कार की चपेट में आ गईं। कार की चपेट में आने से दोनों घायल हो गए। घायल छात्राओं को स्कूल स्टाफ और परिजन झालावाड़ अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां दोनों का इलाज जारी है। डिंगसी गांव में स्थित गवर्नमेंट उच्च प्राथमिक स्कूल में पदस्थापित स्कूल मैडम आशा गुप्ता अपनी कार को सही जगह पार्क कर रही थीं। गाड़ी पीछे लेने के दौरान अचानक 2 छात्राएं कार की चपेट में आ गई। कार की चपेट में आने से छात्राओं के सिर में चोट आई है। दोनों बच्चियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में टीचर आशा गुप्ता ने बताया कि वह गाड़ी को सही जगह पार्क कर रही थीं। इसी दौरान पीछे लेते समय अचानक पीछे बैठी छात्राओं को चोट लग गई। इस दौरान गाड़ी कंट्रोल नहीं हुई और एक पोल से टकरा गई। डिंगसी निवासी छात्रा जीविका पुत्री राजूलाल और बरखा पुत्री प्रेमचन्द के सिर में चोट आई है। वहीं मौजूद कार्यवाहक प्रिंसिपल ने बताया कि वह पौधे लेने और बोर्ड के फॉर्म आदि कार्य से झालावाड़ आई हुई थी। जैसे ही जानकारी मिली अस्पताल में पहुंचकर बच्चों का हाल जाना।